कुल्लू. बिजली बिल में कमी लाने के उदेश्य से डाक विभाग अब अपने डाकघरों में रिआयती दरों पर एलईडी बल्ब, ट्यूब और पंखे बेचेगा. लोग अब किसी भी कार्यदिवस में डाकघरों से रिआयती दरों पर इन बिजली के उपकरण खरीद सकते हैं.
कुल्लू डाकघर सहायक अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश डाक सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल सलीम हक तथा एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड के प्रबंधक ब्रिजेश कुमार द्वारा आपस में हुए करार के बाद लोगों को डाकघरों में यह सुविधा मिलेगी. शिमला प्रधान डाकघर से इसकी शुरुआत हुई है. उन्होने बताया कि प्रदेश के 18 मुख्य डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. शिमला और कुल्लू मुख्य डाकघरों में इस सुविधा का शुभारम्भ किया जा चुका है.
कुल्लू में इस सुविधा का शुभारम्भ कुल्लू दशहरा उत्सव में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड द्वारा लगाए स्टाल में किया गया. जिसका शुभारम्भ डाक मण्डल के प्रवर अधीक्षक बली राम शिष्टा ने किया.
स्टाल संचालक धर्मपाल व रोशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रिआयत निर्धारित दरों में एलईडी बल्ब की कीमत 70 रुपए, ट्यूब की कीमत 220 और पंखे की कीमत 1200 रुपए की दर से ग्राहकों को बेचे गए. फिलहाल यह सुविधा अभी मुख्य डाकघर कुल्लू में ही उपलब्ध है, लेकिन ग्राहकों की मांग को देखते हुए यह सुविधा उप डाकघरों में भी उपलब्ध करवाई जायेगी.