नई दिल्ली. हाल ही में हार्दिक पटेल की जारी हुई सेक्स सीडी में जो महिला दिख रही है उससे राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम मुलाकात करेगी.
एनसीडब्ल्यू ने यह भी कहा कि इस मामले में पीड़िता शिकायतकर्ता नहीं है लेकिन वह आयोग की सदस्यों से बात करना चाहती है. आयोग के ओर से जारी बयान में कहा गया ‘अध्यक्ष रेखा शर्मा की अगुवाई में एनसीडब्ल्यू की एक टीम उस लड़की से मिलने के लिए आज रात सूरत रवाना होगी जिसका हार्दिक पटेल ने (कथित) यौन शोषण किया है. इस संबंध में आयोग को शिकायत मिली है.’
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग लड़की से बात कर छानबीन करेगी.