मंडी(सरकाघाट). रविंद्रनाथ टैगोर महाविद्यालय सरकाघाट शुरुआत वर्ष 1985 में 697 छात्रों के साथ हुई थी. वर्तमान में 2227 छात्र-छात्राएं इस महाविद्यालय में पढ़़ाई कर रहे हैं. इनमें लड़कियों ने कालेज के हर संकाय में संख्या बल के आधार पर लड़कों को पछाड़ दिया है.
इन 2227 छात्रों में से 1472 लड़कियां और 755 लड़के इस समय पढ़ाई कर रहे हैं. इन छात्रों के लिए कालेज में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विषयों के 22 संकाय हैं जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र, भूगोल, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इतिहास, गणित, शारीरिक शिक्षा, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बॉटनी, जीव विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन, पर्यटन एवं भ्रमण, बीसीऐ, बीबीए और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा शामिल हैं.
इन विषयों में सबसे अधिक छात्रों की संख्या गणित में है जिसमें 121 छात्रों ने प्रवेश लिया है. यदि छात्रों की पसंद की बात करें तो सबसे अधिक छात्र विज्ञान विषयों को पढ़ते हैं और कला संकाय के विषयों की ओर छात्रों का रुझान कम हो रहा है.
व्यावसायिक विषयों के विभागाध्यक्ष प्रो.नीरज का कहना है कि प्रति वर्ष इन विषयों के छत्रों को अनेक कंपनियों द्वारा कैंपस में ही रोजगार दे दिया जाता है. कालेज के प्रचार्य डॉ.एस.एस.ठाकुर ने बताया कि कालेज की एनसीसी की नेवल विंग से कालेज के हर वर्ष दो से तीन विद्यार्थी जलसेना में अधिकारियों के रूप में प्रवेश लेते हैं. कालेज की टीचिंग फैकल्टी इन छात्रों के भविष्य को संवारने में हमेशा तत्पर हैं.