कांगड़ा(नूरपुर). खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मंगलवार को नूरपुर के बाजार में अचानक दबिश दी गई. जिससे कई दुकानदार के होश उड़ गए. खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने दुकानों में लगी रेट लिस्ट ब प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग की जांच की गई. जांच में पाया गया कि अधिकतर दुकानदार रेट से अधिक मूल्य पर समान बेच रहे थे. जिसके बाद टीम ने दुकानदारों के चालान काटे.
विभाग को मिल रही थी काफी शिकायतें
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अजय कौंडल ने कहा कि बार-बार लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार मनमाना दाम वसूल रहे हैं. इन्हीं शिकायतों को दूर करने की दिशा में विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान पत चला कि किसी भी दुकानदार ने रेटलिस्ट नहीं लगाई थी. जिसके बाद उन दुकानदारों के चालान काटे गए और उन्हें एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए गए.