नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने आज एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए ओबीसी वर्ग में क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ा दी है. अब यह 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख कर दी गई है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. बढ़ती महंगाई के कारण यह फ़ैसला लिया गया है. इस फ़ैसले के बाद अब ओबीसी कोटे के तहत कई और लोगों को लाभ मिलेगा.
बता दें कि अगर किसी ओबीसी वर्ग की सालाना आमदनी 8 लाख रुपये से ज़्यादा है, तो वह क्रीमी लेयर के दायरे में आएगा और आरक्षण का फ़ायदा नहीं ले सकेगा. इससे पहले ओबीसी वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख रुपये थी.