नई दिल्ली. दक्षिण भारत में तबाही मचने के बाद अब ओखी तूफान ने गुजरात की ओर रुख किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान ने गुजरात के सूरत की ओर रुख किया है.
‘ओखी’ के चलते गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है. गुजरात के बनासकांठा, सूरत, नौसरी और राजकोट में अलर्ट जारी हुआ है. एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 6 टीम तैनात की गई हैं. मछुआरों को को समंदर न जाने की हिदायत दी गई है. वहीं रक्षा मंत्री सीतारमण हालात का जायजा लेने तमिलनाडु पहुंची हैं.