नई दिल्ली. अरब महासागर में उठे साइक्लोन ओखी ने भारी तबाही मचाई है. अब यह तूफान और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है. 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है.
मौसम विभाग के साइक्लोन सेंटर के मुताबिक अब यह साइक्लोन लक्षद्वीप से दूर जा रहा है. ऐसा अनुमान है कि 3 दिसंबर की सुबह से इस साइक्लोन की ताकत घटनी शुरू हो जाएगी, लेकिन इसके बाद यह तूफान गुजरात की तरफ मुड़ना शुरू हो जाएगा.
वहीं दक्षिण भारत में ओखी ने भारी तबाही मचाई है. केरल में तकरीबन 500 मछुआरे बचाए बचाए गए हैं, जो ओखी की खौफनाक कहानी बयां कर रहे हैं. अब भी कई मछुआरे लापता है.