धर्मपुर (मंडी). उपमंडल की ग्राम पंचायत सजया ओपीपलू के चस्वाल पुल के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थिती में शव मिला है. मृतक के सिर पर वह शरीर पर खरोंचो व जख्मों के निशान भी मिले हैं. अभी तक हत्या या हादसे की किसी भी बात का पता नहीं चल पाया है. मृतक परिवार का अकेला कमाने वाला था. मिली जानकारी अनुसार शनिवार सुबह लोगों ने एक युवक का शव पुल के नीचे खड्ड में पड़ा हुआ देखा.
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना टीहरा पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया तथा मृतक की पहचान विनोद कुमार उर्फ बबलू सुपुत्र व्यासदेव उम्र 36 साल गांव सजयाओ से तौर में हुई है. मृतक टैक्सी ड्राइवर था और टैक्सी चला कर ही परिवार का गुजारा करता था. कुछ समय पहले उसके पिता का देहांत हो गया था. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत सिर के बल नीचे गिरने से हुई बताई जा रही है. अभी तक परिवार ने कोई भी शक जाहिर नहीं किया है.
लेकिन किसी को भी यह समझ नहीं आ रहा है की मृतक अपने घर से दूर रात को अकेला इस पुल की तरफ क्यों गया. गौरतलब है कि इसी स्पॉट पर डेढ़ साल पहले भी जयसिंहपुर के 1 प्रवासी मजदूर की डेड बॉडी भी ऐसी हालत में मिली थी. मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी व एक बेटा छोड़ गया है.