सिरमौर(शिलाई). अभी भले ही चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने में लगभग 20 से 25 दिनों का समय बाकि हो, लेकिन शिलाई विधान सभा में राजनीति अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है.
भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर लोगो को जोड़ने-तोड़ने में लगे हुए है. जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा की यात्रा ग्राम पंचायत कांडो भटनोल पहुंची. यहाँ विधयाक बलदेव तोमर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब लोगो की सरकार है और दर्जनों कल्याणकारी योजनाए आज प्रदेश के लोगो को मिल रही है.
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, इसलिए कई लोग क्षेत्र की आम जनता को भटकाने कोशिश कर रहे है. उनसे बचने की जरुरत है.
भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं बक्शा जाएगा
प्रदेश सरकार पर वार करते हुए तोमर ने कहा कि पिछले 4 सालों में प्रदेश का विकास ठप पड़ा है. पिछले 60 साल प्रदेश सरकार ने राज किया है, लेकिन क्षेत्र में 4 राष्ट्रीय राजमार्ग केवल भाजपा की ही देन है.
प्रदेश सरकार के कार्यकाल में केवल अधिकारियों की दबंगई बढ़ी हैं. प्रदेश की गरीब जनता पर अनचाहे केस बनाए गए है, इससे शिलाई उपमंडल भी अछूता नहीं है. उपमंडल के अन्दर सभी कांग्रेस समर्थित अधिकारी बेठे है, जो उनके इशारे पर ही काम करते हैं. लेकिन अब वो दिन दूर नहीं है जब दोषी अधिकारियों को सस्पेंड ही नहीं बल्कि टर्मिनेट भी किया जाएगा.