रांची. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल डिफेंस काॅलेज के अधिकारियों से कहा कि झारखण्ड राज्य का भविष्य उज्ज्वल है, लोग जागरूक हो रहे हैं एवं राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्यपाल ने कहा कि कुलाधिपति होने के नाते उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सदैव प्रयासरत हैं. बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने पर जोड़ देते हुए उन्होंने कहा कि यदि बच्चों का नींव ठीक रहेगा तभी वे आगे चलकर अच्छा कर पाएंगे.
उन्होंने कहा, “मैं राज्य के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों का भ्रमण कर छात्राओं से मिलती हूँ, उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करती हूं. ” अधिकारियों ने राज्यपाल से झारखण्ड भ्रमण के दौरान मिले अनुभवों को साझा किया किया.
अधिकारियों ने बताया कि स्कूली बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक हैं. उग्रवाद की घटनाएं कम हुईं हैं जिसके कारण पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान ग्रामीण लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि के लिए जागरूक कर रहे हैं. मौके पर कर्नल जमाल अब्दुल नासिर (अफगानिस्तान सेना), कर्नल क्रिस्टोफर टी. बारबर (भारतीय वायु सेना), प्रवीण कुमार, ब्रिगेडियर सिद्धार्थ चावला, कमांडेंट के.वी. रमण मौजूद रहे.