शिमला: हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए बनाए जाने वाले दबाव से सरकार के शीर्ष अधिकारी मुख्य सचिव भी अब तंग आ चुके हैं. इस तंगी का आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बात की लिखित हिदायत जारी कर दी.
मुख्य सचिव की ओर से जारी हिदायत में कहा गया है कि कुछ आईएएस, एचएएस और एचपीएसएस अधिकारी राजनीतिक दबाव बनाकर ट्रांसफर और पोस्टिंग करवाने की कोशिश कर रहे हैं.
दबाव न बनाएं अधिकारी
लिखित हिदायत में यह भी कहा गया है, देखने में आ रहा है कि कुछ अधिकारी मेडिकल ग्राउंड पर ट्रांसफर पोस्टिंग लेने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उन्हें एडजेस्टमेंट में फायदा मिल सके. इस पत्र में कहा गया है कि आईएएस और एचएएस अधिकारियों का ट्रांसफर के लिए दबाव बनाना नियमों के खिलाफ है. इसे मुख्य सचिव ने कर्मचारी संहिता का भी उल्लंघन करार दिया है.
कार्रवाई करने की भी चेतावनी
इन सभी खास बात को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने सभी आईएएस, एचएएस और एचपीएसएस अधिकारियों को राजनीतिक दबाव बनाने से बचने की हिदायत दी है. साथ ही अगर कोई ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए राजनीतिक दबाव बनाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही है. मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाए.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अधिकारी और कर्मचारी अपनी मनपसंद की जगह पर नौकरी करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने का काम करते हैं. अधिकारी अपने खास विधायक या मंत्री के जरिए मनचाही जगह पर पोस्टिंग लेने की भरपूर कोशिश करते हुए नजर आते हैं. कर्मचारियों का तो हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में दिन भर ट्रांसफर करवाने के लिए तांता लगा रहता है. वहीं, बात अगर आईएएस अधिकारियों की जाए तो अधिकारी गुपचुप तरीके से अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लाभ लेने की कोशिश में रहते हैं. यह सब नोटिस में लाकर ही मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने राजनीतिक दबाव न बनाने की हिदायत दी है.