नई दिल्ली. नोटबंदी लागू होने के 14 महीने बाद भारी मात्रा में पुराने नोट बरामद हुए हैं. उत्तर प्रदेश में एनआईए और कानपुर पुलिस ने छापेमारी कर 100 करोड़ रुपये के 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद किए हैं. इस मामले में 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है.
कानपुर के एसएसपी ए के मीणा ने बताया कि हमें एक आदमी के घर में करोड़ों की बंद हो चुकी करेंसी के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद वहां छापा मारा गया.
एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी), पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार को कानपुर के एक होटल समेत तीन स्थानों से 8 मनीचेंजर पकड़े हैं. उनके पास लगभग 100 करोड़ रुपये बरामद होने की बात सामने आई है