नई दिल्ली. वर्तमान चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. वे 23 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे. वे अचल कुमार जोति का स्थान लेंगे. केन्द्र सरकार ने रविवार को नये चुनाव आयुक्त की घोषणा की है.
अचल कुमार जोति बीते साल जुलाई में पदभार संभाला था. इसके साथ ही अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाया गया है. 23 जनवरी को अचल कुमार जोति का कार्यकाल पूरा हो रहा है.