हमीरपुर (सुजानपुर). राष्ट्रीय राजमार्ग-70 पर कटिंग करने से टौणी देवी के पास दरकोटी में आधा दर्जन घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है. साथ ही एक मकान तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गरीब परिवार रातों को जाग रहे हैं लेकिन कई बार कहने के बावजूद विभाग ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है.
अब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अपना दुखड़ा सुनाने का फैसला किया है. 3 सितंबर को सीएम वीरभद्र सिंह पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के लिये यहां आ रहे हैं.
बता दें कि लोक निर्माण विभाग वाहनों की सुविधा के लिए सडक़ बेहतर बना रहा है. इसी काम में इन परिवारों के आशियाने उजड़ रहे हैं. जिसके चलते वह दर्जनों बार उपायुक्त से लेकर विभाग के कई अधिकारियों को अपनी फरियाद सुना चुके हैं. इसके बावजूद कोई मदद नहीं कर रहा है.
टपरे की पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, उपप्रधान अजय चौहान, दरकोटी के वार्ड सदस्य सहित अन्य ने विभाग से तुरंत डंगा लगाने की मांग की है, जिससे असुरक्षित घरों को बचाया जा सके.