सिरमौर (नाहन). बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता व नाहन से बीजेपी के विधायक राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री खुद बार-बार चुनाव क्षेत्र बदल रहे हैं और जब कोई दूसरा व्यक्ति चुनाव क्षेत्र बदलता है तो मुख्यमंत्री को आपत्ति होती है. यह बात उन्होने नाहन के मीडिया से रूबरू होते हुये कही.
मालूम हो कि सोलन के बजाय सिरमौर के नाहन को चुनाव क्षेत्र चुनने पर राजीव बिंदल बार-बार सीएम के निशाने पर रहे हैं. अब जबकि सीएम ने खुद अपना चुनाव क्षेत्र ठियोग चुन लिया है, ऐसे मौके पर बिंदल को पुराना हिसाब चुकता करने का सही मौका मिला है क्योंकि इससे पहले अटकलें लगायी जा रही थीं कि वीरभद्र सिंह सोलन के अर्की से चुनावी रण में उतर सकते हैं. ऐसे में राजीव बिंदल ने वीरभद्र सिंह के लिये बोला है कि वह बदले तो उनको पुण्य लगता है और कोई दूसरा चुनाव क्षेत्र बदले तो वह पाप नज़र आता है.
‘हार का डर सता रहा है सीएम को’
वहीं बिंदल ने यह भी कहा कि शिमला ग्रामीण से वीरभद्र सिंह चुनाव लड़ने से डर रहे हैं. उन्हें यहां हार का डर सता रहा है. इसीलिए वह अपना चुनाव क्षेत्र छोड़कर ठियोग से चुनाव लड़ रहे है.