मंडी से औट के बीच में एनएच-21 पर पहाड़ी से पत्थरों का गिरना लगातार जारी है. बीते बुधवार की सुबह जहां सात मील के पास चलते वाहन पर पत्थर गिरे. वहीं हणोगी माता मंदिर के पास भी पत्थरों के गिरने से एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई.
पत्थर गिरने से मंदिर के लिए लगाया गया वाटर कूलर और कैंटिन का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां पर 3 दुकानों को नुक्सान हुआ है. इसके साथ ही दुकान का लैंटर भी गिर गया है.
पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण करीब एक घंटे तक नेशनल हाइवे 21 बंद रहा जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य शुरू कर दिया था.
मंदिर के पास पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों को रोकने के लिए जल्द ही गाडर लगा दिए जाएंगे.
स्थायी रोकथाम के लिए लोक निर्माण विभाग ने 4 करोड़ का एक प्रोजेक्ट बनाकर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा है. मंजूरी मिलते ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा.