शिमला. शिमला की कंडा जेल की बैरक की दीवार फांदकर भागे तीन बंदियों में से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी प्रताप सिंह को शुक्रवार को सोलन के सुबाथू से पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ हत्या और बलात्कार के मामले दर्ज थे. नेपाली मूल के इस बंदी को अब कड़ी निगरानी में रखा गया है.
निलंबित किए गए थे दो संतरी, प्रदेश भर में एलर्ट
कंडा जेल से तीन विचाराधीन बंदियों के फरार होने के बाद जेल और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी. 6 दिसंबर की रात तीनों बंदियों ने बैरक की सलाखें काटीं और फिर दीवार फांदकर भाग निकले. प्रारंभिक जांच के बाद घटना की रात जेल ड्यूटी में तैनात दो संतरियों को निलंबित कर दिया गया था. फरार बंदियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई थीं. आखिरकार एक आरोपित गिरफ्तार हो गया जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : शिमला : कंडा जेल से फिर फरार हुए तीन विचाराधीन बंदी
यह आरोप है इन कैदियों पर
पहले कैदी लीलाधर पर मर्डर का मामला दर्ज है. उसके खिलाफ कुल्लू में एक शख्स को मारने का आरोप है. वहीं, दूसरे कैदी प्रताप सिंह पर नाबालिग से रेप का आरोप है. इस संबंध में शिमला के महिला थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज है. तीसरे फरार कैदी प्रेम बहादुर पर रामपुर थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है. तीनों नेपाली मूल के हैं.