रामपुर बुशहर (शिमला). जिला शिमला के रामपुर बुशहर के एक व्यापारी से अज्ञात लोगों ने एक करोड़ की फिरौती की मांग की है. फिरौती न देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी तक दी है. जिससे रामपुर बाजार में व्यापारियों सहित आम आदमी में भी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है.
जान से मारने की धमकी
सुनील कुमार पुत्र अमृतलाल मैसर्ज राम कृष्ण जीवा राम ने रामपुर थाने में वीरवार देर शाम को शिकायत दर्ज करवाई कि किसी ने उनसे एक करोड़ रूपए की फिरौती की मांग की है. उन्होंने शिकायत में कहा कि 8 दिसंबर 2017 को जब वह अपने हैलीपेड रोड के पास स्थित अपने घर से बाहर निकल रहे थे, तो गेट पर उन्हें एक लिफाफा मिला, जिसमें तीस दिसंबर तक एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दिए पत्र में लिखी थी,
उन्होंने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने इसकी अपने स्तर पर जांच की और गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को खंगाला तो उसमें किसी पर शक हुआ है. जिसमें उनके पास काम करने वाले केसर उर्फ विजय और दोरजे लामा पर शक जाहिर किया है.
पुलिस से मामला दर्ज किया
जिस पर पुलिस ने धारा 386, 506, 511 , 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. इस बात की पुष्टि डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों को पकडऩे की योजना बना रही है.