कांगड़ा(जलाड़ी). भारतीय जनता पार्टी जिला कांगड़ा आईटी के प्रमुख वीरेंद्र चौधरी ने वीरवार को गांव जलाड़ी में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जिसका आयोजन ग्रामीण खेल युवा संगठन द्वारा किया गया.
कार्यक्रम आयोजक ग्रामीण खेल युवा संगठन के अध्यक्ष तथा सचिव प्रवेश दयोल व कपिल डोगरा ने बताया कि इस तरह के आयोजन वह पिछले दस वर्षों से कर रहे हैं, जिससे कि गांव में जो प्रतिभाएं हैं, वह भी निकल कर सामने आए. वहीं इसी के द्वारा कुछ ग्रामीण युवा भी राष्ट्रीय खेलों में अपना लोहा मनवा चुके हैं.
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को अपना ध्यान सकारात्मक कार्यक्रमों में लगाना चाहिए तथा नशे से दूर रहना चाहिए, ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई. कार्यक्रम मे टल्ला, देहरियां, दौलतपुर, थाना बडग्रां आदि के करीब 15 टीमों ने भाग लिया. इस दौरान वीरेंद्र चौधरी ने युवाओं को 3100 रुपये, नेट व बॉल भी दिया.