लातेहार. नक्सलियों के पास से अमेरिकी सेमी ऑटोमेटिक राइफल बरामद किये गये हैं. लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के जहरपहाड़ी के पास नक्सली संगठन जेजेएमपी के साथ हुये मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया. मुठभेड़ में कमजोर पड़ने पर नक्सली अपने साथ लाये हथियार छोड़कर भाग गये.
पुलिस ने छह ऑटोमैटिक अमेरिकन राइफल बरामद किया है. इन हथियारों का इस्तेमाल पूर्व में अमेरिकी सेना करती थी.
मालूम हो कि पहले भी पुलिस ने नक्सलियों से हथियार बरामद किया है. लेकिन पहली बार अमेरिका में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किये गये हैं. पुलिस को शक है कि हथियारों को म्यांमार-नागालैंड के रास्ते भारत में पहुंचाया गया है.