रामपुर बुशहर(शिमला). न्यू निरसू में शुक्रवार देर रात को बाइक और ट्रक की टक्कर में एक की मौत हो गई. हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायलों का महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में उपचार चल रहा है.
इस बात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि हादसा शुक्रवार रात नौ बजे के करीब हुई. बाइक अचानक ट्रक से टकराई और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पुना राम, गांव नौरा(नौणी) के रूप में हुई है. जबकि घायलों में डोला राम, निवासी हुडका, तहसील निरमंड और करण नेगी निवासी बरी(किन्नौर) के रूप में हुई है,. घायलों का इलाज खनेरी अस्पताल में चल रहा है. बाइक में तीन लोग सवार थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है. हादसे की पुष्टि डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने की है.