बोकारो. आजसू नेता और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय सिंह ने दो लोगों को गोली मार दी है. गोली लगने से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. शहर के सेक्टर नौ-ए रोड स्ट्रीट पर बुधवार देर रात की गई गोलीबारी में यह हादसा हुआ है. घटना के बाद से आरोपी अपनी कार से फरार है.
गोली लगने से सुनील गुप्ता की मौत हो गई, जबकि दूसरा अमरेश उर्फ अप्पू का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है.
बोकारो डीएसपी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, पुलिस अधिकारी कमल किशोर, राजेश कुजूर पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर तीन देसी तमंचे, एक कारबाइन और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किया है. अजय सिंह की पत्नी एंजेला सिंह और बड़े भाई राजेश सिंह से पूछताछ की जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात अजय सिंह और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद वह घर छोड़कर सेक्टर नौ-ए रोड स्ट्रीट आ गई थी. पत्नी का पीछा करते हुए अजय सिंह वहां पहुंचे. वे अपनी पत्नी को घर चलने को कह रहे थे. इस बीच दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. वहां पर मौजूद अप्पू उर्फ अमरेश और सुनील गुप्ता कुछ अन्य युवकों के साथ बीच-बचाव के लिए पहुंचे. गुस्से में अजय सिंह ने उनपर गोली चला दी.
अप्पू खुद दोस्त की बाइक से बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचा. जबकि सुनील को अजय ने ही अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल ले जाने के क्रम में सुनील की मौत हो गई. अजय उसे अस्पताल छोड़कर भाग निकला.
आजसू नेता अजय सिंह बोकारो विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं उनकी पत्नी एंजेला सिंह तीरंदाज की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक हैं.