किन्नौर. किन्नौर जिला के निगुलसरी के पास अचानक चट्टान खिसकने से एक की मौत तथा दो घायल हो गए. पथ्थर दो मकानो पर जा गिरा जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जब कि दो व्यक्ति घायल हो गए. चट्टान से मकानों को भी भारी क्षति पहुंची है. मृतक मिस्त्री के पास आया हुआ था. मिस्त्री यहां किराए के मकान में रहता था. हादसे में मिस्त्री की पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना मंगलवार सुबह की है. इस अवसर पर स्थानीय लोग व पूर्व विधायक तेजवंत नगी भी घटना स्थल पर पहुंचे. उधर पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव का काम शुरू कर दिया है.
किन्नौर में चट्टान खिसकने से एक की मौत, दो घायल
Leave a comment