मंडी. नशे की हालत में दो नेपाली मजदूरों ने अपने ही साथी की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मंडी जिला के पंडोह के समीप जंगलों में दो नेपालियों ने अपने ही साथी को मौत के घाट को उतार दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जूर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों नेपाली मजदूरों ने शराब पी रखी थी और इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपने ही साथी की पीट पीटकर हत्या कर दी. नेपाली मजदूर ठेकेदार के पास मजदूरी करते है.
हत्या कर नाले में फेंका शव:
नेपाली मजदूरों ने अपने साथी की हत्या करने के बाद उसके शव को सांच नाले में फेंक दिया और स्वयं वहां से फरार हो गए. इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब सड़क पर बिखरे खून का पीछे करते हुए लोग सांच नाले में पहुंचे. शव के देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नेपाली की पहचान की और उसके दोनों साथियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ करने पर दोनों साथी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिला पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.