शिमला. मिलिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल तीन भाजपा नेताओं से एक, शिमला शहर विधायक सुरेश भारद्वाज से, जिन्हें मंत्रिमंडल में अहम स्थान मिलना तय माना जा रहा है. पेश है पंचायत टाइम्स की राज्य ब्यूरो प्रमुख सीमा शर्मा से उनकी बातचीत
लगातार तीसरी बार जीत कर आए है, इस मौके पर क्या कहेंगे?
राजनीतिक करियर की बात करें तो चौथी मर्तबा शिमला की जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. शिमला विधानसभा क्षेत्र ऐसा है जहां प्रदेश के सभी स्थानों के लोग रहते है- सामान्य आदमी से लेकर मंत्री और राज्यपाल तक. इसलिए शिमला से लगातार जीत दर्ज करने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पार्टी नेतृत्व का भी आभार. भाजपा ने बार -बार मुझे मौका दिया है और मैंने उनकी आशाएं पूरी की है.आगे भी पार्टी और जनता की अकाक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास रहेगा.
इस बार के चुनावी मुकाबले के बारे में कुछ बताइए?
इस बार मेरा वोट प्रतिशत बढ़ा है, 14 हजार से अधिक मत मिले हैं; पिछली बार साढे़ 11 हजार थे। शिमला में ड्रग माफिया बहुत पांव पसार रहा है. वीरभद्र पांच सालों के कार्यकाल अपने केस व अदालत के लिए केवल दिल्ली के चक्करकाटते रहे। घोषणाएं करते रहे जो जमींन पर नहीं उतरी. प्रदेश में माफिया राज है जिसका विरोध मैं विधानसभा के अंदर व बाहर भी करता रहा हूं. इसका ही नतीजा है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुझे हराने के लिए शिमला में पूरी ताकत लगा दी. यहां तक अपनी पार्टी के खिलाफ ही बागी खड़ा कर दिया. सीपीआईएम से समझौता व क्या कुछ नहीं किया। अंत में दो के बीच ही चुनाव रह गया था जिसमें जनता ने मुझे साथ दिया है.
शिमला के लिए कौन से कार्य प्राथमिकता पर रहेंगे?
शिमला में पानी की समस्या सबसे बड़ी है. छोटी छोटी स्कीम से पानी पूरा नहीं हो रहा है. कोल डैम से उठाए या पब्बर से या किसी ओर से, मगर भविष्य में इतना पानी मिलनाचाहिए कि शहर का विस्तार होने पर भी पानी की किल्लत न हो. 24 घंटे पेयजल मुहैया करवाना पहला कार्य रहेगा. शिमला में बढ़ती कंजेशन को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे. पार्किंग के और अधिक निर्माण करवाएं जाएंगे ट्रेफिक कंजेंशन कम करने के लि केंद्र से मिलकर एक्सपर्ट से बात करेंगें.
समर्थक चाहते हैं कि आप शीर्ष पद पर आसीन हों, पार्टी अगर ऐसा करती है तो क्या स्वीकार करेंगे?
पार्टी ने जब भी जो काम सौंपा है पूरी ईमानदारी से किया है. किसी भी पद पर काम सौंपेगी उस काम को पूरा करेंगे.