बिलासपुर. बीते दिन की शाम को ग्राम पंचायत धौणकोठी के गांव जमथल में दो व्यक्तियों में हुई बहस ने इतना उग्र रूप ले लिया कि एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दूसरे व्यक्ति पर गोली चला दी. गनीमत रही कि बंदूक का निशाना चूक गया और अनहोनी होने से बच गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना बरमाणा से पुलिस पहुंच चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मामला कोई पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जालपा मंदिर के नजदीक हुई, बलदेव नामक युवक शाम के समय अपने दैनिक कार्य निपटा कर घर की ओर से आ रहा था कि रास्ते में उसकी मुलाकात दिनेश से हुई. मामला कोई पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि दिनेश और बलदेव में कुछ कहासुनी हुई और यह बहस लंबी खीच गई.
बलदेव ने इस घटना की जानकारी थाना बरमाणा पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस थाना अध्यक्ष बरमाणा संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आगे बढ़ा दी है.