नई दिल्ली. नोटबंदी को एक साल पूरे हो गये हैं. जहां नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को अपने ट्विटर अकांउट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें नोटबंदी के फायदे बताये गये हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इस दिन को ब्लैक डे यानी काला दिवस के तौर पर मना रही है.
पीएमओ द्वारा पोस्ट वीडियो के साथ उन्होने सारे देशवासियों का धन्यवाद किया. साथ ही यह भी बताने की कोशिश की गई है कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिए किस तरह फायदेमंद साबित हुई है और साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से एक सर्वे के जरिए उनकी राय भी जाननी चाही है.
Here are the benefits of demonetisation, encapsulated in this short film. Have a look. #AntiBlackMoneyDay pic.twitter.com/rPmGUYnTzI
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
यह फिल्म सात मिनट की है जिसमें नोटबंदी से संबंधित सभी प्रकार के फायदे बतायें है. नोटबंदी को गरीबों और ईमानदारों के पक्ष में बताते हुए कहा गया है कि 1000 और 500 के पुराने नोट बंद होने से गरीबों और ईमानदार लोगों की नींद हराम नहीं हुई. इसी के साथ उन्होने चार ट्वीट किये थे.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर इस दिन को त्रासदी बताया उन्होने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी से बर्बाद हुए ईमानदार लोगों के साथ खड़ी है.
Demonetisation is a tragedy. We stand with millions of honest Indians, whose lives & livelihoods were destroyed by PM’s thoughtless act.
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ठीक रात 8 बजे 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले का ऐलान किया था.