नई दिल्ली. झारखंड के 10+2 स्कूलों में स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2018 निश्चित की गई है. कुल 3080 पदों को मुख्य परीक्षा के माध्यम से भरा जाना है. परीक्षा अगले साल फरवरी के पहले पखवाड़े में आयोजित होने की संभावना है.
आवेदन करने के बाद, 16 जनवरी 2018 तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है. वहीं, हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस के मुताबिक 3,080 पदों में आधे पद तीन साल से पढ़ा रहे शिक्षकों के लिये आरक्षित है. 11 विषयों में प्रत्येक में 280 पदों पर बहाली की जानी है.
एक विषय के लिये 15 हजार से अधिक आवेदन आने पर मुख्य परीक्षा से पहले प्राथमिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. सभी परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होंगे. मालूम हो कि पहले 1 दिसंबर से ही आवेदन की तारीख की घोषणा की जानी थी.