कुल्लू. जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में वर्ष 2018 की चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिला कुल्लू में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
प्रधानाचार्य ने बताया कि 80 रिक्तियों को इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2017 तक किए जा सकते हैं. इच्छुक छात्र प्रत्येक गांव में जनंसपर्क/लोकमित्र केंद्र या जवाहर नवोदय बंदरोल में स्थापित केंद्र के माध्यम से भर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा की तिथि 8 अप्रैल 2018 निर्धारित की गई है.