मंडी. जोगिंद्रनगर पोस्ट ऑफिस को केवल तीन ही लोग मिलकर चला रहे हैं. पोस्टमैन के पद खाली पड़े होने के कारण लोगों को डाक देरी से मिल रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जोगिंद्रनगर पोस्ट ऑफिस में जोगिंद्रनगर बाजार, मकडैना, आरठी, सेरी, कूपड, शानन, अपरोच रोड, गरोडू, लोअर गरोडू, बालकरूपी, ढेलू, टटानका, घोडन सहित क्षेत्र का बहुत बड़ा भाग आता है. जोगिंद्रनगर के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के कुल 5 पद मौजूद हैं जिसमें से 2 पद खाली हैं. तीन में से एक महिला व दो पुरुष पोस्टमैन हैं.
अगर एक भी छुट्टी पर होते हैं तो सारा काम केवल दो व्यक्तियों पर आ जाता है. जानकारी के अनुसार एक पद पिछले 10 सालों से तो दूसरा 2 सालों से खाली पड़ा है. सूत्रों के अनुसार पहले डाक बांटने के लिये उप-डाकघरों में कॉन्ट्रेक्ट पर पोस्टमैन की नियुक्ति की जाती थी. लेकिन पिछले दो सालों से वो भी बंद है. इसी वजह से इलाके में डाक बांटने का सारा काम 2-3 पोस्टमैन के जिम्मे ही रह जाता है.
जोगिंद्रनगर के पोस्टमास्टर यादविंदर ठाकुर ने कहा कि एक महीने पहले विभाग ने दो पोस्टमैन के पदों में से एक को खारिज़ कर दिया है. अब यहां पर पोस्टमैन का एक पद ही खाली बचा है, जिस बारे में विभाग के आला-अधिकारियों को चेताया गया है.