बिलासपुर. बिलासपुर के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंदरौर में 9 अगस्त से ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बास्केटबॉल संघ बिलासपुर करवा रहा है. इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला बिलासपुर संघ के महासचिव राजकुमार राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर से ख्यातिप्राप्त महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं.
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 अगस्त को 1 बजे सदर क्षेत्र के विधायक बंबर ठाकुर करेंगे. समापन समारोह पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 10 अगस्त को 12 बजे मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इस उपलक्ष पर मुख्यमंत्री कंदरौर स्कूल के राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे. साथ ही गवर्नमेंट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंदरौर की वेबसाइट का भी उद्घाटन करेंगे. पिछली प्रतियोगिता के अनुरूप ही इस बार भी मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे.