कुल्लू. कांगडा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने प्रदेश सरकार के सहयोग से जिला कुल्लू के उपमंडल मुख्यालय आनी में लोगों की सुविधा के लिए ज़ोनल कार्यालय खोल दिया है. मंगलवार को इस ज़ोनल कार्यालय का विधिवत शुभारंभ क्षेत्र के विधायक खूबराम आंनद ने किया.
उन्होंने इस मौके पर आनी में कांगडा बैंक का जोनल कार्यालय खुलने पर लोगों को बधाई दी और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा कांगडा बैंक के चैयरमैन जगदीश सपाहिया का आभार जताया. विधायक खूबराम आंनद ने कहा कि यह मांग यहां वर्षों से चली आ रही थी, जिसे हाल ही में सरकार ने मंजूरी प्रदान की है.
इस मौके पर ज़ोनल कार्यालय के प्रबंधक आरजी नेगी ने बताया कि आनी में कांगडा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के ज़ोनल कार्यालय खुलने से बैंक की नौ शाखाएं लाभांवित होंगी. इसके खुलने से लोगों को शाखा कार्यालयों की क्षमता से ऊपर के ऋण मामलों की सुविधा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि बैंक के पूरे प्रदेश में आनी को जोड़कर 13 आंचलिक कार्यालय हो गए हैं, जिसमें जिला कुल्लू में अब तीन कार्यालय हो गए हैं. आनी जोनल कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक आरके खागटा ने बताया कि पहले आनी में बैंक का आंचलिक कार्यालय न होने से आनी व निरमंड क्षेत्र सहित अन्य कई ब्रांचों के कर्मचारियों को बैठकों तथा आवश्यक कार्य के लिए जोनल कार्यालय बंजार तथा कुल्लू जाना पड़ता था, जहां के लिए वर्षा व बर्फबारी के दिनों में जलोडी दर्रा सहित एनएच 305 सड़क मार्ग में कोटनाला व माशनूनाला की विकट परिस्थितियों के कारण उन्हें अक्सर बेहद परेशानी का सामना करना पडता था. मगर अब यह कार्यालय आनी में ही खुलने से यह सारी परेशनियां खत्म हो गई हैं और लोगों को घर द्वार पर ही अधिकतम ऋण मामलों की सुविधा मुहैया हुई है.
इस मौके पर विधायक खूबराम आंनद के साथ एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के चेयरमैन युपेंद्र कांत मिश्रा, बैंक के एजीएम आरके खागटा, प्रबंधक आरजी नेगी, पूर्व युकां अध्यक्ष सतपाल कुक्कू, सेवादल के दलीप जोशी, बंसीलाल, किशोरीलाल, प्रधान संजय शाह, उर्मिला देवी व राजकुमार सहित बैंक शाखाओं के प्रवंधक ख्यालेराम शर्मा, रमेश चंद, व गुरदयाल सिंह के अलावा रणजीत कुमार, बेलीराम तथा रोशन सहित बैंक के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे.