मंडी. कोटरोपी भूस्खलन के कारण बाधित हुए सड़क मार्ग को 11 दिनों के बाद खोलने में कामयाबी मिली है. कड़ी मशक्कत के बाद मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे-154 को बुधवार शाम को बहाल कर दिया गया है. एचआरटीसी की बस का सफल परिक्षण होने के बाद ही हाइवे को यातायात के लिए बहाल किया गया है. हालांकि यह रास्ता दिन के समय के लिए ही खोला गया है. साथ ही वाहनों की आवाजाही अच्छे मौसम पर भी निर्भर करेगी.
सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही सड़क को खोला जाएगा. रात को यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. बता दें कि मंडी जिला प्रशासन ने एनएच-154 को बहाल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. अभी भी 260 मीटर के क्षतिग्रस्त भाग पर सफर करना खतरों भरा है लेकिन लोगों की सुविधा को देखते हुए इसे अस्थायी तौर पर खोलना ही पड़ा.
अभी भी शवों की तलाश जारी है.
बता दें कि कोटरोपी गांव में अभी भी दो शवों की तलाश जारी है. एक शव एनएच-154 के किनारे ढूंढा जा रहा है. जबकि दूसरा शव वहां पर हो सकता है जहां बस मलबे के साथ बह गयी थी. एक अन्य महिला का शव जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया है.
ये भी पढ़ें-फिर दरक रहे हैं कोटरूपी गांव के पहाड़