शिमला. कानून व्यवस्था को लेकर मचे हंगामे की भेंट चढ़ गया विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन. सदन की कार्रवाई पहले 15 मिनट और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कोई चर्चा न होने देने पर विपक्ष उखड़ गया जिससे बीजेपी विधायक सदन के बीच आ गए और नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सदस्यों ने स्पीकर के पास आकर भी नारेबाजी की. इसलिए स्पीकर ब्रिज बिहारी लाल बुटेल ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी.
विपक्षी सदस्यों के सीट के पास आने के बाद स्पीकर ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर विचार हो रहा है और ऐसे में सदस्य सदन की कार्यवाही चलने दें, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी बात नहीं सुनी और वे नारेबाजी करते रहे. इसे देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी जससे मंगलवार का दिन हंगामे के भेट चढ़ गया.
मंत्रिमंडल की बैठक में हुए अहम फैसले
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसएमसी टीचर्स को सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी कर तोहफा दिया है. इनके मानदेय में 20 फीसदी बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही स्टेट वार मैमोरियल एंड म्यूजियम धर्मशाला मे सात पद निकाले गए हैं.
यूथ सर्विस बोर्ड में ग्राउंडमैन के 26 पद निकले गए हैं. आईपीएच विभाग में प्रोसेस इंजीनियर के पांच पद निकाले जाएंगे .सराहन के वामन द्वादशी मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया है. साथ ही जयसिंहपुर में एसडीएम कार्यालय को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही स्टेट फूड कमीशन का गठन किया जाएगा. साथ ही सरकार ने टाउन एंड कंट्री अमेंडमेंट बिल को वापस ले लिया है.