धर्मशला. धौलाधार में मुद्दों को धार देने के लिए कांग्रेस विधायक दल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनाई. कांग्रेस विधायक दल की बैठक धर्मशाला स्थित पर्यटन निगम के होटल धौलाधार में सायं साढ़े सात बजे शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष पूर्व उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की. यह मीटिंग रात को करीब 9 बजे समाप्त हुई.
विभिन्न मसलों पर घेरने पर चर्चा
पूर्व में पांच वर्ष तक सरकार चलाने वाली कांग्रेस को अब विपक्ष की भूमिका निभानी है. इसके लिए उसने नए सिरे से रणनीति तैयार शुरू कर दी है. जिससे भाजपा को बैकफुट पर रहने को मजबूर किया जा सके. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार को विभिन्न मसलों पर घेरने पर चर्चा हुई.
नेता प्रतिपक्ष पूर्व उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विकास के कार्यों में सरकार को पूरा सहयोग दिया जायेगा. इससे हट के प्रदेश के जो मुद्दे हैं उन पर सहयोग दिया जायेगा. लेकिन अगर हिमाचल के हितों से कहीं खिलवाड़ होता है या हितों को नजर अंदाज किया जाता है या प्रतिशोध से काम किया जाता है तो उन पर डट के आवाज बुलंद की जायेगी.
उन्होंने कहा कि देखते हैं कि भाजपा राज्यपाल के अभिभाषण के बाद प्रदेश के हितों को लेकर क्या बात करती हैं. वह विपक्ष की मजबूती और रचनात्मक तरके से भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा जैसा कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा ने नकारात्मक भूमिका निभाई है. उस से हट कर उनकी भूमिका होगी.
अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने तो सदन ही नहीं चलने दिया. उन्होंने कहा कि वह संसदीय परम्पराओं को इस हाऊस की गरिमा का जो है वह ध्यान रखेंगे. लेकिन जहां तक हिमाचल के हितों की बात है वहां पर लिहाज की कोई बात नहीं होगी. मुकेश अग्निहोत्री से जब प्रश्न किया गया की नेता प्रतिपक्ष बनने में 23 विधायकों की जरूरत होती है और कांग्रेस के पास 21 विधायक हैं तो उन्होंने कहा की वह प्रतिपक्ष के नेता बने हैं तो वह सुविधाओं के लिए नहीं बने हैं.