सुंदरनगर(मंडी). देश में लगभग हर फल और सब्जी को रासायनिक खाद के माध्यम से तैयार किया जा रहा है. जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसी को देखते हुए जैविक खेती के प्रति हिमाचल के किसानों को जागरूक करने के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी ने प्रचार वाहन को फील्ड में उतारा है. इस वाहन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जैविक खाद के उपयोग से होने वाले फायदों के प्रति जागरूक किया जाएगा.
प्रदेश में खेतीबाड़ी को रसायनिक खादों से मुक्त करने के लिए कंपनी द्वारा प्राकृतिक जैविक खाद बायोविटा को सुधरे रूप में पेश किया गया. नोणी विश्वविद्यालय से जांचे परखी जैविक खाद में फसलों के पूर्ण विकास एव वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के एंजाइम, एमिनो एसिड, मिनरल्स, मेटल्स व सूक्ष्म तत्व भरपूर मात्रा में उपलब्ध है, जो वातावरण के नैसर्गिक तनाव सहने की प्रतिरोधक क्षमता के साथ उत्पादन को भी बढ़ाता है.