शिमला. वीरभद्र सिंह ने अपने निवास होली लॉज में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों को रात्रि भोज दिया. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष व नादौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू, नालागढ़ से लखविंदर राणा, ऊना सदर से सतपाल रायजादा के अतिरिक्त 16 विधायक वीरभद्र के आवास पहुंचे.
इस दौरान विधायकों ने वीरभद्र को अपना समर्थन दिया. आलम यह है कि कांग्रेस में अभी विपक्ष का नेता तय होना बाकी है. मामले पर कल बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाएगा. तीन बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. इसी को देखते हुए शुक्रवार को वीरभद्र ने डिनर डिप्लोमेसी कर विधायकों से चर्चा की. माना जा रहा है कि वीरभद्र ने यह रात्रिभोज विधायकों का मन भांपने के लिए बुलाया था.