सोलन (कसौली). देश के प्रतिष्ठित द लॉरेंस स्कूल सनावर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें 67 यूनिट रक्तदान किया गया. 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों तथा स्कूल के कर्मचारियों के लिए इस शिविर का आयोजन द ब्लड बैंक ऑफ जोनल हॉस्पिटल, सोलन ने किया था.
5 छात्रों सहित 62 कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया. जिसमें स्कूल के हेडमास्टर विनय पांडे, उनकी धर्मपत्नी उषा पांडे और उप मुख्य अध्यापिका शोनू मुखर्जी डीन ऑफ फैकेल्टी असित मुखर्जी आदि शामिल थे. रक्त को तीन भंडारण बैंकों में जमा किया जाएगा और जरूरतमंद रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. क्षेत्रीय अस्पताल के रक्तबैंक से डॉ. मुक्ता रक्तदाताओं की प्रतिक्रिया से बहुत संतुष्ट थी. उन्होंने कहा ब्लड बैंक जोनल हॉस्पिटल इस कार्यक्रम को एक नियमित कार्यक्रम बनाना चाहेगा.