सोलन. राज्य बाल संरक्षण आयोग ने सोलन में बाल दिवस के मौके पर मिनी मैराथन का आयोजन किया. इसमें सोलन शहर के विभिन्न स्कूलों के 14 से 18 वर्ष के करीबन 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया. बच्चों ने मिनी मैराथन के माध्यम से शिक्षा के अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक किया.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीसी राकेश कंवर शामिल हुए. उन्होंने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर इंटरनेशनल मैराथन रनर कल्पना परमार और सुनील शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. मिनी मैराथन सोलन के ठोडो मैदान से शुरू होकर शामती और वहा से वापस ठोडो मैदान पहुंची.
विजेताओं को पुरस्कार दिया गया
मैराथन के उपरान्त उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया . इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. राकेश कंवर ने बताया कि राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित इस मैराथन में जहां एक ओर बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला दिखाने का मौका मिला. बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया. राज्य बाल संरक्षण आयोग बच्चों के अधिकारों को न केवल संरक्षण देने का कार्य कर रही है बल्कि उन्हें होने वाली कठिनाईयों और समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.