हमीरपुर. जिला मुख्यालय हमीरपुर के बचत भवन में मंगलवार 11 जुलाई को सुबह 10:00 बजे युवा कांग्रेस द्वारा युवा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की रुपरेखा तैयार की जाएगी. इस सम्मेलन के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. विभिन्न कमेटियों को दायित्व सौंपे गए हैं. सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, प्रभारी वीर देवेंद्र सिंह सिद्धू शिरकत करेंगे. यह जानकारी देते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव व युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह के राजनीतिक सलाहकार अभिषेक राणा ने बताया कि बरसात के मौसम के मद्देनजर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह सम्मेलन बचत भवन में रखा गया है. इस सम्मेलन को लेकर युवाओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पिछले साढ़े चार सालों के दौरान जहां प्रदेश में विकास का नया इतिहास रचा है. वहीं, हर वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस सम्मेलन में विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाएगी. इसके अलावा आने वाले चुनावों को लेकर भी सम्मेलन में रणनीति तय होगी. सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत युवा कार्यकर्ताओं में नए जोश व नई उर्जा का संचार करेगा.
विधानसभा चुनाव के लिए युवा कांग्रेस में जोश भरेंगे विक्रमादित्य
Leave a comment