ऊना. विशेष खिलाड़ियों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोतिगता इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की गई. प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खेल अधिकारी ने किया. विशेष खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में जिलाभर के लगभग 120 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन मंडी में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा.
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम विशेष खिलाड़ियों के लिए जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला खेल अधिकारी एम.पी.भराड़िया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.खिलाड़ियों में दृष्टिवाधित खिलाड़ियों की 100 मीटर वॉक स्कीपिंग, श्रवण वाधित खिलाड़ियों की 100 मीटर दौड़ लंबी छलांग, शारीरिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की 50 मीटर असिस्टड वॉक सॉफट बाल थ्रो तथा मानसिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की 100 मीटर वॉची दौड़ का आयोजन किया.
अक्षम खिलाड़ियों की 100-200-400 मीटर की दौड़ लगाई गयी
18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के शारीरिक रूप से अक्षम पुरुष और महिला खिलाड़ियों की 100-200-400 मीटर की दौड़ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मंडी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एम. पी. भराड़िया ने बताया कि अक्षम बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.