हमीरपुर(भोरंज). गायत्री परिवार ट्रस्ट भोरंज की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. जो सुलगवान में राम प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले किए गए कार्यो व भविष्य में किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा की गई.
22 जनवरी को सुलगवान में बसंत पंचमी पर तीन कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस ट्रस्ट का मुख्य ध्येय समाज से कुरीतियों व अंधविश्वासों को दूर करना है. इस संस्था की ओर से गरीब व असहाय बच्चों की भी सहायता की जाती है. इस बैठक में कर्म चन्द कटोच, भागीरथ शर्मा, सुरेश कुमार, रोशन लाल, शमशेर ¨सह, तारा चन्द व राम ¨सह उपस्थित रहे.