करसोग (मंडी). उपमण्डल करसोग में मंगलवार उपमण्डलाधिकारी, अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आपदा से पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि उपमण्डल करसोग में दिनांक 08फरवरी, 2018 को प्रातः 10:30बजे राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में भुकम्प जैसी आपदा से निपटने के लिए माॅक ड्रील का आयोजन किया जायेगा. ताकि भूकंप जैसी आपदाओं के बाद हुई जान माल की क्षति को कैसे कम किया जा सके.
उन्होनें कहा कि दिनांक 08फरवरी, 2018 को प्रातः 10:30 से 11बजे के बीच सायरन बजाया जायेगा. जिससे आम जनता तथा कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सूचित किया जायेगा कि करसोग में भूकम्प आया है. उन्होंने भूकंप से बचने के लिए करसोग के सभी स्थानिय निवासियों तथा कार्यलय में उपस्थित कर्मचारियों से अपील की है कि वह भूकंप के दौरान सायरन बजने घरों व दफतरों से वाहर निकले और अपने अपने धरों के सदस्यों तथा कार्यालय के कर्मचारियों की सूचि तैयार करें. ताकि आपदा प्रबन्धन बचाव दल क्षतिग्रस्त हुए भवनों से घायल हुए लोगों को निकाल सकें.