शिमला. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलोंं को विधायक फंड से 13 लाख की राशि दी गई है. यह राशि 20 पंचायतों के 65 महिला मंडलों के बीच वितरित किया गया है. उक्त बातें शुक्रवार को बसंतपुर में आयोजित महिला सम्मेलन में अस्पताल कल्यान शाखा के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की 20 पंचायतों के 65 महिला मंडलों को 13 लाख रुपये की राशि विधायक फंड से क्षेत्र विकास के लिए दी गयी है. यह राशि विभिन्न महिला मंडलों के तहत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में खर्च की जाएगी, जिससे महिलाओं के विकास की गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने आगे बताया कि पिछले साढ़े चार सालों के दौरान शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं. इस क्षेत्र में तीन आईटीआई, ज्यूडिशियल एकेडमी और तीन डिग्री कॉलेज खोले गए हैं.
उन्होने कहा कि 41 पंचायतों में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 105 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होनें कहा “राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हिमाचल में गठित इन्टेन्सिव ब्लॉकों में से बसंतपुर ब्लाॅक का चयन किया गया है. प्रदेश में इस मिशन के तहत केवल दो ब्लॉकों को रिसोर्स ब्लॉक बनाया गया है, यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.”
इस क्षेत्र में एनआरएलएम के तहत सामुदायिक संसाधन व्यक्ति बनने का गौरव भी इसी ब्लॉकों की 83 महिलाओं को प्राप्त हुआ है. ये महिलाएं प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर महिला समूहों को मास्टर ट्रेनिंग देने का कार्य कर रही हैं. कौशल विकास निगम के निदेशक विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है.
सम्मेलन की अध्यक्षता अस्पताल कल्याण शाखा के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की. निदेशक, कौशल विकास निगम विक्रमादित्य सिंह भी इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे.