रामपुर बुशहर(शिमला). स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व आईटीआई रामपुर के तत्वावधान में राजकीय आईटीआई रामपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया गया. जिसमें नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में ओम प्रकाश ने पहला, कविता ने दूसरा और प्रदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया.
इसी प्रकार नारा लेखन में बबूल ने प्रथम, अजय ने द्वितीय, ललित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य इंजीनियर विजय चौधरी व स्वास्थ्य शिक्षक केसी जिस्टू ने युवाओं को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया और उन्हें फैसने कारणा व व बचाव, नशे व तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों तथा बचाव के बारे में जागरूक किया. इस मौके पर अनूप, रणधीर सिंह, संजय, चिंतामणि, नारायण कश्यप आदि उपस्थित थे.