शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में दिनांक 12 और 13 फरवरी को ग्रामीण नियोजन और मानव विकास समिति की बैठकों का आयोजन किया गया. ग्रामीण नियोजन समिति की बैठकें बिक्रम सिंह जरयाल सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिनमें राम लाल ठाकुर, नंद लाल, अर्जुन सिंह, अरूण कुमार, मुलख राज, आशीष बुटेल और होशियार सिंह सदस्यों ने भाग लिया.
समिति अधिकारी ने सबसे पहले नव निर्वाचित समिति के सदस्यों को ग्रामीण नियोजन समिति के आंतरिक कार्य प्रणाली की प्रक्रिया और नियमों से अवगत करवाया. इके बाद समिति ने ग्रामीण नियोजन समिति के लंबित कार्यों का अवलोकन किया. समिति ने उद्यान विभाग से संबंधित आश्वासनों पर आधारित और वन विभाग से संबंधित प्रतिवेदन का आवलोकन किया.
वहीं मानव विकास समिति की बैठकें बलवीर सिंह सभापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिनमें विनय कुमार, लखविन्द्र सिंह राणा, राकेश सिंघा, जीत रात कटवाल, सुभाष ठाकुर व सुरेन्द्र शौरी सदस्यों ने भाग लिया. समिति ने इन बैठकों में सर्वप्रथम तेरहवीं विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों का परिचय किया गया. इसके बाद समिति के आंतरिक कार्यप्रणाली की प्रक्रिया के नियमों तथा समिति के लंबित कार्यों का अवलोकन किया गया.