ऊना. कृषि विज्ञान केंद्र में न्यू इंडिया मंथन का आयोजन किया गया. इस समारोह में भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. समारोह में 2022 तक कृषि आय को दोगुना करने का संकल्प लिया गया. सतपाल सत्ती ने कहा कि जब से केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तभी से देश के पिछड़े वर्ग को आगे लाने के लिए प्रयास किये जा रहे है.
कृषि विज्ञान केंद्र में न्यू इंडिया मंथन एवं संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कृषि विशेषज्ञों और किसानों ने खेती-बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने विचारों का आदान प्रदान किया. वहीं 2022 तक कृषि आय को दोगुना करने का संकल्प भी लिया गया. भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जब से केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तभी से देश के पिछड़े वर्ग को आगे लाने के लिए प्रयास किये जा रहे है.
किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए इस कृषि विज्ञान केंद्र रामपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया.