सोलन. दीपावली के पर्व पर लोगो को प्रदूषणमुक्त दीवाली मानाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सोलन में इंडियन काउन्सिल ऑफ़ सोशल वेलफेयर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में संस्थान की 20 प्रतिभागियों ने अति मनमोहक रंगोली बनायी.
प्रतिभागियों द्वारा रंगोली बनाकर लोगो को प्रदूषणमुक्त व ईको फ्रेंडली दीवाली मानाने का संदेश दिया गया. प्रतिभागियों ने वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण के बारे में भी लोगो को सचेत किया.
संस्था प्रधान श्री माति शांति जायसवाल ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से प्रतिभागियों की प्रतिभा में निखार आता है व आत्मविश्वास भी बढ़ता है. उन्होंने सभी से प्रदूषणमुक्त व ईको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संदेश दिया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.