चंबा. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस व भाजपा दिग्गज पार्टियों के अतिरिक्त अन्य पार्टियों सहित आजाद प्रत्याशियों के रूप में कुल 24 प्रत्याशियों ने 23 अक्टूबर को नामांकन किया था. जिसमें से भरमौर व भटियात विधानसभा क्षेत्रों में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है. इसके आलावा अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों के किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामाकंन वापिस नहीं लिया गया है.
भाजपा की बढ़ी मुश्किलें
जिला मुख्यालय स्थित चंबा सदर विधानसभा क्षेत्र से कुल पांच प्रत्याशियों में चुनावी मुकाबला है. जिसमें कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों में सबसे अधिक टक्कर देखी जा रही है. लेकिन इस सीट पर किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस न लेने से कांग्रेस के मुकाबले भाजपा की मुश्किलें अधिक बढ़ गई है. नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन भाजपा बागी नेता एवं आजाद प्रत्याशी बीके चौहान व डॉ. डीके सोनी द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया. वहीं बीएसपी पार्टी की और खड़े परसराम भी चुनावी मैदान में डटे हुए है. चुराह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की और से प्रत्याशी सुरेंद्र भारद्वाज, भाजपा प्रत्याशी हंसराज राज, नंद कुमार समाजवादी पार्टी, देसराज आजाद प्रत्याशी कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जबकि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की और प्रत्याशी आशा कुमारी, भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर, सीपीआई से ध्यान सिंह व विरेंद्र शर्मा आरएएम पार्टी से कुल चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है.
24 में से 21 प्रत्याशी नौ नवबंर को भाग्य अाजमाएंगे
वहीं भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सिंह भरमौरी, भाजपा प्रत्याशी जिया लाल, आजाद प्रत्याशी ललित ठाकुर व जर्म सिंह चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष बचे है. जबकि आजाद उम्मीदवार अशोक कुमार व ओमप्रकाश द्वारा अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया गया. वहीं भटियात विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह पठानिया, भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह जरयाल, आजाद प्रत्याशियों में नगेश कुमार व राहुल पठानिया कुल चार उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. जबकि एआईएमआर पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जिसके चलते अब कुल 24 में से 21 प्रत्याशी नौ नवबंर को अपना चुनावी भाग्य अाजमाएंगे.