नई दिल्ली. हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक पैकेट मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी. जिसकी जाँच करने के बाद पाया गया था कि उस पैकेट में विस्फोटक पीईटीएन था. लेकिन अब एनआईए ने ठीक उसके उलट कहा है कि यूपी विधानसभा में मिला पाउडर का पैकेट पीईटीएन नही है.
हालाँकि एनआईए ने समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पाण्डेय और अनिक कुमार दोहरे से भी पूछताछ की. लेकिन पूछताछ में ऐसा कुछ नही लगा जिससे यह आशंका हो कि इसमें किसी भी प्रकार की आतंकी साज़िश है.
बता दें कि पाउडर का पैकेट यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पाण्डेय के सीट के नीचे मिला था. जिसके बाद काफ़ी बहस हुई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक बुलाई थी. उन्होंने विधानसभा में पीटीएन मिलने की जानकारी देते हुए किसी आतंकी साज़िश की आशंका जताई थी और इसे एनआईए से जाँच कराने की बात कही थी.
पाउडर मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि विधानसभा के गेटों पर पीएसी तैनाती के साथ साथ स्कैनर लगाए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा की दृष्टी से विधानसभा में मोबाइल बैन किए जाने की बात उठाई थी.